आईपीएल (IPL) ऑक्शन के पहले सभी टीमों के बीच खिलाड़ियों को रिटेन करने की माथापच्ची जारी है। कुछ इसी उलझन में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी उलझी हुयी हैं क्योंकि उनके स्क्वॉड में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। इस बार सभी टीमों के पास अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है, जिसमें केवल 3 ही भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं। ऐसे में मुंबई रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी को लेकर इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लेकर उलझन में पड़ सकती है। हालांकि क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई को सूर्यकुमार यादव को तीसरे भारतीय खिलाड़ी के रूप में रिटेन करना चाहिए।
ख़बरों के मुताबिक मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और किरोन पोलार्ड को रिटेन करेगी, जबकि चौथे खिलाड़ी के नाम को लेकर इशान किशन पर चर्चा हो रही है।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव मुंबई को बल्लेबाजी में ज्यादा विकल्प प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा,
यह एक कठिन फैसला है। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव काफी वर्सटाइल खिलाड़ी हैं जो निचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह थोड़ा अधिक अनुभवी खिलाड़ी है। इशान किशन ज्यादा आक्रामक हैं। मेरा निजी वोट सूर्यकुमार यादव को होगा।
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई इंडियंस का झुकाव किशन के प्रति अधिक है, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को उनके अनुभव के कारण प्राथमिकता दी जानी चाहिए। चोपड़ा ने समझाते हुए कहा,
लेकिन हमें जो रिपोर्ट्स मिल रही हैं, वह यह है कि उनका झुकाव इशान किशन की तरफ है। मैं सूर्यकुमार यादव को बेहतर मानता हूं क्योंकि अगर मैं अगले तीन-चार वर्षों को देख रहा हूं, तो मैं एक ऐसे व्यक्ति में निवेश करना चाहता हूं, जिसने पहले ही आईपीएल के पांच से छह साल अच्छे खेले हैं और उसके पास तीन-चार साल बाकी हैं।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरटीएम ना होने के कारण मुंबई सूर्यकुमार को शायद दोबारा ना शामिल कर पाए
आकाश चोपड़ा से यह भी पूछा गया कि क्या इशान किशन की उम्र और विकेटकीपिंग क्षमता उनके पक्ष में नहीं जानी चाहिए और मुंबई इंडियंस को नीलामी में सूर्यकुमार यादव को फिर से हासिल करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,
सौ प्रतिशत लेकिन अब कोई आरटीएम नहीं है। तो हो सकता है कि आपको वह न मिले जो आप चाहते हैं। हां, इशानकिशन एक बहुआयामी खिलाड़ी है, उससे दो स्किल्स हैं, और एक भारतीय कीपर, जो एक मैच विजेता है।
चोपड़ा का मानना है कि मुंबई को ऑक्शन में इशान किशन के बेहतर विकल्प मिल जाएंगे लेकिन सूर्यकुमार यादव के नहीं। उन्होंने आगे कहा,
लेकिन जो चीज इशान के खिलाफ जाती है वह यह है कि रोहित एक ओपनिंग बल्लेबाज है, इसलिए मैं कितने ओपनिंग बल्लेबाजों को अपने साथ रखना चाहता हूं क्योंकि मुझे अगर इशान किशन से श्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है तो फिर उन्हें ओपन करवाना पड़ेगा। हमें ऑक्शन में कई ओपनिंग बल्लेबाज मिल सकते हैं, क्विंटन डी कॉक और क्रिस लिन जो पहले से ही इस टीम का हिस्सा थे। मैं निश्चित तौर नहीं कह कह सकत, मुझे लगता है सूर्या लेकिन यह इशान हो सकता है, मुझे नहीं पता।