पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करना चाहिए और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करना चाहिए।
वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन टीम इंडिया के सामने चौथे नंबर की समस्या बरकरार है। इस नंबर पर कौन खेलेगा ये सवाल सबके मन में चल रहा है। वर्ल्ड कप 2019 से पहले भी भारतीय टीम के सामने यही समस्या थी और अभी भी ये समस्या बरकरार है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं लेकिन अभी तक इन खिलाड़ियों को आजमाया नहीं गया है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने नंबर 4 की समस्या बनी हुई है।
विराट कोहली के बारे में भी टीम को सोचना चाहिए - आकाश चोपड़ा
कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली को चौथे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए। हालांकि आकाश चोपड़ा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
आप चेंज क्यों करना चाहते हैं ? इसमें कोई शक ही नहीं है कि शुभमन गिल और इशान किशन के लिए ओपनिंग सही जगह है। लेकिन अगर विराट कोहली निचले क्रम में खेल सकते हैं तो आप ये सोचते ही नहीं हैं कि उनके लिए बेस्ट पोजिशन क्या है। जब आप बैटिंग ऑर्डर बनाते हैं तो फिर खिलाड़ी के बारे में नहीं सोचते हैं कि इसके साथ न्याय करना चाहिए, बल्कि आप ये सोचते हैं कि टीम के लिए क्या सही रहेगा। मेरा मानना है कि विराट कोहली का फॉर्म भारत के लिए काफी अहम है। अगर दूसरे बल्लेबाज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं तो फिर इसमें विराट कोहली की गलती नहीं है।