आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दी प्रतिक्रिया

 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे को भारतीय वनडे टीम से बाहर निकाले जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि नम्बर चार पर अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अजिंक्य रहाणे को दूध से मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल दिया गया था।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर क्यों निकाला गया इसे लेकर मैं हैरान हूँ। आगे उन्होंने कहा कि नम्बर चार के स्थान पर अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

यह भी पढ़ें:3 भारतीय बल्लेबाज जो रोहित शर्मा की तरह बन सकते हैं

अजिंक्य रहाणे के लिए आकाश चोपड़ा ने कही अहम बातें

आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी का विश्लेषण करते हुए कहा कि वनडे क्रिकेट में उन्होंने अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। शानदार खेल के बाद भी उनको दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया गया। मैं इसको लेकर हैरान हुआ। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि रहाणे के साथ ऐसा क्यों किया गया, यह मैं नहीं जानता।

 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे पर बात करने के अलावा आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के खेल को लेकर भी बातें की। उन्होंने श्रेयस अय्यर को मौजूदा समय में मध्यक्रम के लिए अच्छा बल्लेबाज माना। उन्होंने यह भी कहा कि अय्यर काफी अच्छा खेल इस वक्त दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अय्यर ने मौकों का फायदा उठाया है इसलिए टीम में उनकी जगह पक्की होती जा रही है।

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं। पहले वे वनडे में भी मध्यक्रम का हिस्सा हुआ करते थे। उन्हें स्थायी मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन बाद में नम्बर चार पर कई बल्लेबाजों को आजमाया गया। अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक आदि नाम इस स्थान के लिए मुख्य तौर पर रहे लेकिन स्थायी जगह किसी को नहीं मिल पाई। यही कारण रहा कि रहाणे को भी टीम से बाहर कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma