Rishabh Pant caused a fight between the actors: भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत की वजह से दिग्गज अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर आपस में लड़ते-झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पास में खड़े मस्तमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस लड़ाई को शांत कराने की बजाय मजे ले रहे हैं। इस वीडियो में दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं। आपको दिखाते हैं पूरा वीडियो और विस्तार से बताते हैं कि क्या है पूरा माजरा।
ऋषभ पंत की वजह से आमिर खान और रणबीर कपूर में हुआ झगड़ा
दरअसल, भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार आमिर खान, रणबीर कपूर का यह वीडियो एक एड के शूट के दौरान का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत आमिर खान के पास आते हैं और कहते हैं, "एक फोटो चाहिए था।" इस पर आमिर खान पोज देते हुए खड़े हो जाते हैं। ऋषभ पंत अपनी बात पूरी करते हुए कहते हैं, "सर, आपके साथ नहीं, रणबीर कपूर के साथ फोटो लेनी है।"
ऋषभ पंत की बात सुनकर आमिर खान, ऋषभ पंत को रणबीर कपूर के पास ले जाते हैं, लेकिन वह रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कह देते हैं। बस वहीं झगड़ा शुरू हो जाता है। हालांकि, रोहित शर्मा ने आमिर खान को कान में धीरे से बताया भी कि यह रणबीर कपूर हैं, रणवीर सिंह नहीं। लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था और दोनों में तना-तनी होने लगी।
हार्दिक पांड्या ने लड़ाई शांत कराने की बजाय लिए मजे
रणबीर कपूर अपना मामला लेकर हार्दिक पांड्या के पास पहुंचते हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या कुछ कहने या मामला शांत कराने की बजाय, मामले के मजे लेते हुए नजर आए। जिसके बाद रणबीर कपूर तिलमिलाते हुए इधर- उधर घूमने लगे। इसी बीच, जसप्रीत बुमराह खाने की टेबल पर हार्दिक पांड्या से पूछते हैं, "रायता कहां है?" इस पर हार्दिक पांड्या मजे लेते हुए बोलते हैं, "रायता तो आमिर सर ने फैला दिया।" हालांकि, मामला थोड़ी तना-तनी के बाद शांत हो जाता है। आपको बता दें कि यह वीडियो एक विज्ञापन का है, जिसे काफी अलग अंदाज में शूट किया गया है।