पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के लिए एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकिब जावेद ने शाहीन अफरीदी की तुलना पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) से की है। आकिब जावेद के मुताबिक शाहीन अफरीदी के अंदर भी इमरान जैसी ही लीडरशिप क्वालिटी है।
हाल ही में शाहीन अफरीदी ने अपनी कप्तानी में लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग का टाइटल जिताया है। इस टीम के हेड कोच आकिब जावेद ही थे। यही वजह है कि उन्हें अफरीदी के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।
मैंने इमरान खान से कहा कि शाहीन अफरीदी में आपकी झलक मिलती है - आकिब जावेद
आकिब जावेद ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को शाहीन अफरीदी के बारे में बताया था और कहा था कि उसके अंदर भी आप जैसी ही क्वालिटी है। क्रिकेट पाकिस्तान पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जब हम इमरान खान से मिलने गए तो मैंने उनसे कहा कि शाहीन शाह अफरीदी आपकी याद दिलाते हैं। मैंने उनसे कहा कि ये खिलाड़ी हम सबको गौरवान्वित करेगा। मैं उस समय का इंतजार कर रहा हूं जो जल्द ही आएगा। शाहीन के पास नैचुरल लीडरशिप क्वालिटी है।
आपको बता दें कि आकिब जावेद ने इससे पहले भी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अफरीदी को छोटे फॉर्मेट में कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि अभी अफरीदी को कप्तान बनाना सही नहीं है।
शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इसके अलावा कई और मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस समय वो पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं।