न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पाकिस्तान जितनी अच्छी नहीं है और इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादा रन बनाए, बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

Nitesh
भारतीय बल्लेबाजों ने काफी रन वनडे सीरीज में बनाए थे
भारतीय बल्लेबाजों ने काफी रन वनडे सीरीज में बनाए थे

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज में हाई-स्कोरिंग मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के जो गेंदबाज हैं वो पाकिस्तान के गेंदबाजों जितने अच्छे नहीं हैं और इसी वजह से भारत के बल्लेबाजों ने आसानी से उनके खिलाफ रन बनाए और इतने हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो वनडे सीरीज हुई उसमें दो हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में टीम इंडिया ने 349 रन बनाए थे और तीसरे मुकाबले में 385 रन बनाए थे। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से और तीसरे मैच में 90 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

आकिब जावेद ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को पाकिस्तान के मुकाबले बताया कमजोर

आकिब जावेद के मुताबिक पाकिस्तान ने हमेशा भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है और इस साल वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान आकिब जावेद ने कहा,

पाकिस्तान ने हमेशा भारत को कड़ी टक्कर दी है। जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगी तो फिर उन्हें वहां की पिचों पर खेलने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। भले ही भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी ज्यादा रन बनाए हों लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पाकिस्तान जितनी अच्छी नहीं है। इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उनके ही घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया था। हालांकि जब वो भारत दौरे पर आए तब भारतीय टीम ने कीवी टीम को 3-0 से बुरी तरह से हराया। वहीं अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी काफी रोमांचक हो गई है। ये सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और तीसरे मैच में सीरीज जीतने वाली टीम का फैसला होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh