ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंकाया, धुआंधार बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर

Australia v Ireland - ICC Men
Australia v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। उनकी कप्तानी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और अब फिंच ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले सितंबर 2022 में उन्होंने वनडे से संन्यास लिया था।

आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान 76 मैचों में कप्तानी भी की। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। फिंच ने 34.28 की औसत और 142.5 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन 172 रनों की पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का भी रिकॉर्ड है।

आरोन फिंच ने कहा कि ये संन्यास लेने का सही समय है

आरोन फिंच ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे और इसी वजह से अभी संन्यास लेना ज्यादा बेहतर है। फिंच ने कहा,

मुझे ये एहसास हो गया है कि मैं 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा। इसी वजह से संन्यास लेने का अब सही समय है ताकि टीम को उसी हिसाब से प्लान करने का टाइम मिले। मैं अपनी फैमिली, खासकर अपनी वाइफ, मेरे साथी खिलाड़ियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा फैंस का भी आभार जिन्होंने मेरे पूरे इंटरनेशनल करियर के दौरान मुझे इतना प्यार दिया। 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने को मैं हमेशा याद रखूंगा।

आपको बता दें कि आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था। अफगानिस्तान के खिलाफ वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications