Aaron Finch Slams Virat Kohli Critics : विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके एवरेज को लेकर काफी बात हो रही है। हालिया सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में उतना अच्छा नहीं रहा था जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के पिछले पांच साल के आंकड़ों पर सवाल उठाने से पहले लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि उन्होंने किस तरह की विकेटों पर इस दौरान खेला। फिंच के मुताबिक कोहली ने ज्यादातर उन पिचों पर खेला जो पहले दिन से ही टर्न हो रही थीं और इस तरह की पिचों पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा था। टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 40 मैचों में जीत हासिल की थी और 17 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे थे। विदेशी पिचों पर कोहली ने 36 में से 16 मैचों में भारत को जीत दिलाई थी और भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने थे।
विराट कोहली ने खुद के रनों के बारे में नहीं सोचा - आरोन फिंच
आरोन फिंच के मुताबिक विराट कोहली ने खुद के बारे में नहीं सोचा और टीम के लिए उन्होंने खेला। जियोस्टार पर बातचीत के दौरान फिंच ने कहा,
विराट कोहली की लीडरशिप के बारे में अच्छी बात यह है कि अगर आप उनके अभी के आंकड़ों को देखेंगे तो यही कहेंगे पांच साल पहले जितने बेहतर आंकड़ें उनके अब नहीं हैं। लेकिन यह भी देखिए कि वो भारत में उन विकेटों पर खेल रहे थे जो पहले दिन से ही काफी ज्यादा टर्न लेती हैं। उन्होंने अपना ईगो एक तरफ रखा और वही किया जो टीम के लिए बेस्ट होता है। उन्होंने मैच जीतने की तरफ ध्यान दिया। वो यह भी कह सकते थे कि सपाट पिच बनाओ ताकि मैं अपने रन बनाकर अपना रिकॉर्ड बेहतर कर सकूं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और केवल टीम की जीत के बारे में सोचा।
आपको बता दें कि विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब बीसीसीआई को नए कप्तान की नियुक्ति करनी होगी।