ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने संन्यास के बाद अगले कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है। उन्होंने इसके लिए कई खिलाड़ियों के नामों का सुझाव दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। उनकी कप्तानी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और अब फिंच ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले सितंबर 2022 में उन्होंने वनडे से संन्यास लिया था।
फिंच के संन्यास के बाद बड़ा सवाल यही होगा कि अब ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान कौन होगा। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। फिंच ने कहा 'कप्तानी के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। स्टीव स्मिथ हैं और वो ये काम पहले अच्छी तरह से कर चुके हैं। इसके अलावा पैट कमिंस का भी ऑप्शन है लेकिन पता नहीं है कि वो इस रोल को अच्छी तरह से निभा पाएंगे या नहीं।'
कप्तानी के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन हैं - आरोन फिंच
उन्होंने आगे कहा 'कई और खिलाड़ी हैं जो आकर इम्पैक्ट डाल सकते हैं। ट्रैविस हेड, एश्टन एगर जैसे खिलाड़ी अनुभवी हैं और इन्हें पता है कि मैच कैसे जीता जाता है। इसलिए जिसे भी कप्तान बनाया जाए टीम सुरक्षित हाथों में रहेगी। हालांकि मैं सफेद गेंद की क्रिकेट के प्लेयर को कप्तान बनाने पर ज्यादा जोर दूंगा।'
आपको बता दें कि आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान 76 मैचों में कप्तानी भी की। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। फिंच ने 34.28 की औसत और 142.5 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन 172 रनों की पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है।