"आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही हमने उनको टीम में मौका दिया"

जोश हेजलवुड ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की
जोश हेजलवुड ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood’) के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हेजलवुड के इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को दिया है। फिंच के मुताबिक हेजलवुड ने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए ही उन्हें केन रिचर्डसन की जगह प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका दिया गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जोश हेजलवुड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे पहले आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को टाइटल जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। आईपीएल 2021 में हेजलवुड ने 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।

आरोन फिंच ने जोश हेजलवुड की सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोन फिंच ने जोश हेजलवुड की सफलता का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि हेजलवुड ने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने एक्सपीरियंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ शेयर किया और इससे टीम को काफी फायदा हुआ। इस संदर्भ में स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

हेजलवुड हमारी गेंदबाजी के लिए काफी अहम थे। सीएसके के लिए खेलते हुए उन्होंने जो एक्सपीरियंस हासिल किया था वो हमारे काफी काम आया। किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है और हार्ड लेंथ कब होगी ये उन्होंने अच्छी तरह से बताया। टूर्नामेंट के आखिर में आकर उन्होंने जो इनपुट शेयर किए वो काफी काम आए। ये काफी अहम था कि उन्होंने ये जानकारी सारे गेंदबाजों को दी।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन के 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।

Quick Links