आरोन फिंच ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की टीम, स्टीव स्मिथ को नहीं किया शामिल

Australia v England - ODI Series: Game 1
Australia v England - ODI Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2021 का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टाइटल जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए कंगारू टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक ही बल्लेबाज के चयन की बात कही है।

आरोन फिंच ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड का चयन किया है। डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट अभी भी खेल रहे हैं। ऐसे में उनका चयन आरोन फिंच ने किया है। जबकि ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

मिचेल मार्श कर सकते हैं वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

मिचेल मार्श को आरोन फिंच ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सेलेक्ट किया है। मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वही कप्तान हैं और ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल को आरोन फिंच ने चौथे स्थान पर रखा है और जोश इंग्लिस का चयन पांचवें नंबर पर किया है। इसके अलावा उन्होंने टीम डेविड को भी अपनी टीम में चुना है। तेज गेंदबाजों के तौर पर आरोन फिंच ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को चुना है। वहीं उन्होंने एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर एडम जैम्पा का सेलेक्शन किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस/मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now