ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। फिंच को मैदान में मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है और इसी वजह से अधिकारिक तौर पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई है।
आरोन फिंच को लेवल 1 के तहत आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का दोषी पाया गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच के दौरान स्टंप माइक पर आरोन फिंच को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाया गया। इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई।
9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 8 रनों से मात देते हुए जीत दर्ज की। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (68) और एलेक्स हेल्स (84) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 208/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड द्वारा मिली इस चुनौती का पीछा करते हुए कंगारू टीम 9 विकेट खोकर 200 रन बना सकी।
आरोन फिंच ने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 3000 रन पूरे किये। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज T20I क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 3000 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बना गया है। फिंच ने अपने टी20 करियर के तीन हजार रन 2078 गेंदों में बनाये हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घर में मिली यह हार निराश करने वाली है। वो जरूर चाहेंगे कि अगले मैच में बेहतरीन तरीके से वापसी करें और जीत हासिल करें। टीम अपने मैदानों में इंग्लैंड से सीरीज कतई नहीं हारना चाहेगी।