INDvAUS: आरोन फिंच चोट के कारण पहले वन-डे से हो सकते हैं बाहर

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम को शानदार अंदाज में हराकर दौरे की शुरुआत सुखद की है। टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन और मिश्रण भी देखने को मिला है। इसी क्रम में उनके मुख्य खिलाड़ी आरोन फिंच को पिंडली में चोट है और वे पहले वन-डे से बाहर हो सकते हैं। ऐसा होता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आरोन फिंच को पिंडली में चोट लगी है और वे चेन्नई में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से बाहर हो सकते हैं। उनके बाहर होने की दशा में ट्रेविस हेड या हिल्टन कार्टराइट में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि अभ्यास मैच के दौरान भी फिंच नहीं खेले थे और उनके स्थान पर कार्टराइट ने ओपनिंग की थी। उनकी पिंडली में सूजन के बाद पूरे सेशन के दौरान उन्हें बर्फ से सेक करते हुए देखा गया था। उन्हें इंग्लैंड में सर्रे की तरफ से काउंटी में खेलते हुए 6 सप्ताह पूर्व यह चोट लगी थी।

उम्मीद यही की जा रही थी कि फिंच पहले एकदिवसीय मैच में खेलेंगे लेकिन बुधवार को हुए ट्रेनिंग कैम्प में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया, इसके बाद उनके खेलने पर संशय और बढ़ गया। 30 वर्षीय आरोन फिंच को भारत में आईपीएल में खेलने के कारण अनुभवी भी माना जाता है।

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच डेविड सैकर ने पहले ही यह साफ़ कर दिया था कि ट्रेविस हेड 4 नम्बर के स्थान को भेरेंगे इसलिए फिंच के स्थान पर कार्टराइट को ही शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यास मैच में भी ओपनिंग की थी। हालाँकि इस दौरान वे दूसरी ही गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच 17 सितम्बर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम पर खेला जाएगा।