दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज के एक्शन को मिली मंजूरी, गेंदबाजी से सस्पेंशन हटाया गया 

आरोन फांगिसो को SA20 के दौरान गेंदबाजी से ससपेंड कर दिया गया था
आरोन फांगिसो को SA20 के दौरान गेंदबाजी से ससपेंड कर दिया गया था

दक्षिण अफ्रीका और जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर आरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) का गेंदबाजी एक्शन दोबारा टेस्ट में क्लियर हो गया है और वह फिर से गेंदबाजी कर सकेंगे। इस घटनाक्रम की पुष्टि SA20 ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से की है।

SA20 के उद्धघाटन सीजन में 17 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ फांगिसो का एक्शन संदेह के घेरे में आया था। कई लेबोरेटरी टेस्ट से गुजरने के बाद उनका एक्शन अवैध माना गया और बाद में लीग में गेंदबाजी से ससपेंड कर दिया गया था।

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी को सीएसए के हाई परफोर्मेंस प्रमुख विंसेंट बार्न्स के मार्गदर्शन में गेंदबाजी एक्शन रिमॉडलिंग और रेमेडियल वर्क से गुजरना पड़ा है। उन्होंने प्रिटोरिया यूनिवर्सिटी में आईसीसी मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में एक टेस्ट किया, जिसने "उनके एक्शन में सुधार देखा, और गेंदबाजी में लौटने का रास्ता साफ कर दिया।" फांगिसो के गेंदबाजी एक्शन पर स्वतंत्र आंकलन रिपोर्ट SA20 के स्वतंत्र विशेषज्ञ पैनल को प्रस्तुत की गई थी, जिसमें जामा नदामाने, गेरी पिएनार, रसेल डोमिंगो और वर्नोन फिलेंडर शामिल थे।

बाएं हाथ के स्पिनर ने लीग के 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे, जिसमें दो बार एक पारी में चार विकेट भी शामिल थे। उन्‍होंने अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप के खिलाफ शनिवार को खेला था, जहां उन्होंने 20 रन देकर चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए फांगिसो को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहाँ उन्हें सनराइज़र्स ईस्टर्न कैप ने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब आरोन फांगिसो का गेंदबाजी एक्शन संदेह के घेरे में आया। फिलहाल अब उनको गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 वनडे और 16 टी20 मुकाबलों में शिरकत की और अपना आखिरी मुकाबला 2016 में खेला था।

Quick Links