SA20 में अवैध एक्‍शन के कारण प्रमुख गेंदबाज हुआ निलंबित, पिछले ही मैच में की थी घातक गेंदबाजी 

Pakistan v South Africa: Group B - ICC Champions Trophy
38 साल के फांगिसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa cricket team) और जोबर्ग सुपर किंग्‍स (Joburg Super Kings) के बाएं हाथ के स्पिनर आरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) को मौजूदा एसए20 (SA20) में अवैध एक्‍शन के कारण तत्‍काल प्रभाव से गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।

स्‍वतंत्र गेंदबाजी एक्‍शन पैनल ने मंगलवार को पुष्टि की थी कि फांग‍िसो का एक्‍शन आईसीसी के नियमों का पालन नहीं करता है। पैनल में शामिल मैच रेफरी प्रतिनिधि गैरी पियेनार, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर और सीएसए के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर विंसेंट बार्नेस ने सोमवार को अपनी निर्णायक रिपोर्ट जमा की।

17 जनवरी को फांगिसो के बारे में मैच ऑफिशियल्‍स ने रिपोर्ट की थी जब सुपर किंग्‍स की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच खेल रही थी। हालांकि, मंगलवार को मीडिया रिलीज के मुताबिक सुपरकिंग्‍स ने आईसीसी मानद केंद्र में फांगिसो के एक्‍शन की जांच लैब स्थिति में कराने का आग्रह किया है।

अगर शासकीय इकाई की जांच में दिखा कि उनका एक्‍शन वैद्य है, तो उन्‍हें गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति मिलेगी। बता दें कि आरोन फांगिसो का मौजूदा एसए20 में अब तक प्रदर्शन अच्‍छा रहा है।

बाएं हाथ के स्पिनर ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार एक पारी में चार विकेट लेना शामिल है। उन्‍होंने अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप के खिलाफ शनिवार को खेला था, जहां 20 रन देकर चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए फांगिसो को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। बहरहाल, जोबर्ग सुपर किंग्‍स की टीम छह टीमों की प्रतियोगिता में चार जीत के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज है।

वैसे, फांगिसो के करियर में यह दूसरा मौका है जब उनके गेंदबाजी एक्‍शन को लेकर रिपोर्ट की गई हो। इससे पहले 2016 में मोमेंटम वनडे कप के सेमीफाइनल में लायंस की वॉरियर्स पर जीत के दौरान उनके एक्‍शन की रिपोर्ट हुई थी, लेकिन तब अपने एक्‍शन में सुधार के बाद उन्‍हें हरी झंडी मिल गई थी।

38 साल के फांगिसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच भारत के खिलाफ केप टाउन में फरवरी 2018 में खेला था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar