एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल को आरसीबी की तरफ से मिला बड़ा सम्मान, अहम लिस्ट में मिली जगह

Nitesh
क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स एक साथ
क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स एक साथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ऑफ फेम की शुरूआत की है और इसमें सबसे पहले अपने दो सबसे प्रमुख खिलाड़ियों एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) को शामिल किया है। डीविलियर्स और गेल कई सीजन तक आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि इन दोनों खिलाड़ियों को सबसे पहले आरसीबी के हाल ऑफ फेम में जगह मिली है।

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने डीविलियर्स और गेल को हाल ऑफ फेम में शामिल किया। उन्होंने 2016 के आईपीएल सीजन में एबी के परफॉर्मेंस को याद किया था जब उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली थीं।

आरसीबी के हाल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद एबी डीविलियर्स भावुक हो गए। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "सारे खिलाड़ी यहां हैं मेरे लिए क्या सम्मान की बात है। मैं काफी इमोशनल हो गया हूं। मैं क्रिकेट से काफी समय से बाहर हूं ये बात आप सब लोग जानते हैं। आप लोगों को टीवी पर देखकर मैं काफी एक्साइटेड हो रहा हूं। मेरे हिसाब से ये सीजन आपके लिए काफी स्पेशल होने वाला है।"

एबी डीविलियर्स ने जताया विराट कोहली का आभार

एबी डीविलियर्स ने आगे कहा "मेरे बारे में इतने बेहतरीन शब्दों के लिए विराट कोहली आपका आभार। मैं फ्रेंचाइजी के हर उस मेंबर को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ये सेटअप किया। ये मेरे लिए काफी स्पेशल है। एक टीम के तौर पर हमने काफी अच्छा समय बिताया था। हम अभी भी इस फैमिली का हिस्सा हैं।"

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए अपना आखिरी आईपीएल पिछले साल यूएई में खेला था। उन्होंने टीम के लिए 11 सीजन के दौरान 156 मुकाबले खेले और इस दौरान 4491 रन बनाए। उन्होंने कई मैच अपने दम पर टीम को जिताए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh