कुलदीप यादव को मिलेगा चेन्नई वनडे में भी मौका, एबी डीविलियर्स की आई बड़ी प्रतिक्रिया 

3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबलों में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मुख्य स्पिनर के तौर पर मौका मिला लेकिन वह ज्यादा असरदार नहीं रहे। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को लगता है कि चाइनामैन स्पिनर को चेन्नई में भी मौका मिलेगा, जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ का सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला होना है। डीविलियर्स का मानना है कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर इस मैदान पर स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में काम आ सकते हैं।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच सूखी रहती है और इसका इतिहास रहा है कि यह स्पिन गेंदबाजों के पक्ष में ज्यादा रहती है। आईपीएल के दौरान भी हमने यही चीज देखी है।

अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डीविलियर्स ने कहा,

गेंदबाजी विभाग में मैंने कुलदीप यादव को अच्छी गेंदबाजी करते देखा है। मुझे लगता है कि वह चेन्नई में खेलेंगे। वहां थोड़ा सा टर्न है। वह फ्लाइट देते हैं और दोनों तरफ गेंद टर्न कराते हैं। उन्हें पिक करना मुश्किल है, इसलिए वह मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

कुलदीप यादव ने सीरीज के दो मुकाबलों में एक विकेट चटकाया है। बेंच पर युजवेंद्र चहल भी बैठे हैं और उन्हें अभी तक एक भी मुकाबला सीरीज में नहीं मिला है। ऐसे में रोहित शर्मा कुछ बदलाव के बारे में भी सोच सकते हैं।

youtube-cover

अंतिम वनडे जीतने वाली टीम बनेगी सीरीज की विजेता

चेन्नई में आज होने वाला तीसरा वनडे काफी अहम है। भारत का प्रयास इस मुकाबले को अपने नाम करके सीरीज पर कब्जा जमाने का होगा और घरेलू परिस्थितियों में एक बार फिर से अपना दबदबा दिखाना चाहेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मिली हार को वनडे सीरीज जीतकर भरपाई करना चाहेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले के अपना दमखम लगाएंगी। बता दें कि भारत ने पहला मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला दस विकेट के बड़े अंतर से जीता था।

Quick Links