साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दुनियाभर में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के युवा खिलाड़ी मार्को जानसेन (Marco Jansen) की जमकर तारीफ की है। डीविलियर्स ने मार्को की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर शॉन पोलक (Shaun Pollock) से की है।
साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी मार्को जानसेन को 2022 में शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करने की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इमर्जिंग मेन्स क्रिकेट ऑफ द ईयर 2022 का अवॉर्ड दिया है।
मार्को के के बारे में बात करते हुए एबी डीविलियर्स ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत की और कहा,
उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की है, वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेले हैं। उनके बहुत सारे क्रिकेट सीजन काफी अच्छे रहे हैं। एक बार फिर एक और खिलाड़ी जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सुना और अचानक एक आईपीएल सीजन में उसने धूम मचा दी और लोगों ने मुझे बताया कि वह एक दक्षिण अफ्रीकी है और मुझे यह भी पता नहीं था। मुझे अभी भी विश्वास है कि वह (मार्को जानसेन) एक बॉलिंग ऑलराउंडर है। अगर उन्हें कुछ अलग लगता है तो यह उनके लिए अच्छा है। उन्हें बल्ले और गेंद दोनों से योगदान करने का शानदार मौका मिला है। मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों के बारे में सोचता हूं- (बेन) स्टोक्स, और पुराने दिनों में जैक कैलिस।
मिस्टर 360 ने मार्को जानसेन के बारे में आगे बात करते हुए कहा,
तो जाहिर है, आपको यह तय करने की जरूरत है कि आप बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं या गेंदबाजी ऑलराउंडर। मेरी राय में, वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। ऐसे में आप सुनिश्चित करें कि आपकी गेंदबाजी बढ़िया रहे और आप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनें, लेकिन निश्चित रूप से अपनी बल्लेबाजी पर भी काम करें।
साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी ने मार्को की तुलना पूर्व गेंदबाजी ऑलराउंडर शॉन पोलक से की और कहा कि,
हमने देखा है कि शॉन पोलक जैसा व्यक्ति एक अच्छा उदाहरण है। वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर है, लेकिन, उन्होंने टेस्ट में कुछ शतक भी लगाए। उन्होंने हर फॉर्मेट में अपने बल्ले से योगदान दिया। तो मार्को के लिए यह महत्वपूर्ण होगा। उसे यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उसका टॉप स्किल अभी भी बना हुआ है और वह इसके साथ दुनिया में बेस्ट बनने की कोशिश करता रहे।