भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शादी के बाद चारों तरफ से उन्हें मुबारकबाद मिल रही है। क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत तक सब लोग कोहली और अनुष्का को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है दक्षिण अफ्रीकी टीम के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का जिन्होंने बड़े ही खास अंदाज में कोहली को शादी की बधाई दी है। डीविलयर्स ने एक वीडियो पोस्ट कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने साथी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दीं, इसके अलावा उन्होंने कोहली से मजाक भी किया। उन्होंने कहा ' विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी की बधाई। अचानक हुई इस शादी से मैं भी हैरान हो गया लेकिन मुझे हमेशा से पता था कि तुम लोग इस तरह की सरप्राइज दे सकते हो। इसलिए शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट और अनुष्का। आप दोनों साथ में हमेशा खुश रहोगे और उम्मीद है कि बहुत सारे बच्चे होंगे'। इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के ट्वीट का अनुष्का शर्मा ने दिया शानदार तरीके से जवाब गौरतलब है 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ने गुपचुप तरीके से इटली में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की जानकारी सबको दी। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एकसाथ काफी मैच खेल चुके हैं। दोनों ने एक साथ कई लंबी साझेदारियां कर अपनी टीम को मैच जिताया है। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2016 के आईपीएल सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। एबी डीविलियर्स इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। उसके बाद डीविलियर्स और कोहली एक दूसरे के सामने होंगे, तब इन दोनों की प्रतिद्वंदिता देखने लायक होगी। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी