भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी इन दिनों रोहित शर्मा कर रहे हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं, हाल ही में उनकी शादी हुई है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली ने इटली में सात फेरे लिए। अनुष्का और विराट कोहली की शादी के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। क्रिकेट से लेकर लेकर बॉलीवुड तक हर किसी ने नवदंपत्ति को शुभकामनाएं दी। भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने भी विराट और अनुष्का को शादी की शुभकामनाएं दीं और साथ ही अनुष्का शर्मा को एक खास सलाह भी दे डाली। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया। रोहित शर्मा ने लिखा 'आप दोनों को शादी की शुभमकामनाएं, विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हसबैंड हैंडबुक शेयर करुंगा, अनुष्का शर्मा सरनेम यही रखना'
इसके बाद अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर रोहित शर्मा का आभार जताया और उनके तीसरे दोहरे शतक के लिए उनको बधाई भी दी।
इसे भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने खास अंदाज में दी विराट कोहली को शादी की बधाई गौरतलब है 11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी कर ली। 21 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी होगी उसके बाद मुंबई में दोनों की शादी का रिसेप्शन होगा। कोहली की गौरमौजूदगी में रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार 208 रनों की पारी खेली। एकदिवसीय क्रिकेट में ये रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मैदान पर अच्छा तालमेल है। दोनों के बीच कई बेहतरीन साझेदारियां अब तक हो चुकी हैं। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से मैदान में वापसी करेंगे जो कि 5 जनवरी से शुरु हो रही है।