Uncapped Player rule in IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले एक मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को एक तय सीमा के मुताबिक ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। वहीं, ऑक्शन से पहले बीसीसीआई कुछ पुराने नियमों को फिर से लागू करने की फिराक में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ी वाले नियम को भी फिर से लागू कर सकती है। इस नियम के तहत जिन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 5 या उससे अधिक साल हो गए हैं, उनको अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर वर्गीकृत किया जाएगा।
इस नियम का इस्तेमाल करके चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के लिए एमएस धोनी को अपने साथ बरकरार रखना चाहती है। आईपीएल 2021 से पहले ये नियम था, लेकिन फिर इसे खत्म कर दिया गया था। इस नियम का इस्तेमाल करके अन्य फ्रेंचाइजी भी अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को फिर से आईपीएल में खेलने के लिए मना सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं।
3. सुरेश रैना
सुरेश रैना को आईपीएल में फैंस 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से जानते हैं। रैना ने धोनी की ही तरह 15 अगस्त, 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भले ही रैना मौजूदा समय में 37 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन वो अभी भी काफी फिट हैं। वह अभी भी विश्व के कुछ निजी टूर्नामेंट्स में शिरकत करते हुए नजर आते हैं। उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है और अगर वह आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर उपलब्ध हो जाते हैं, तो कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। उनका अनुभव मूल्यवान है।
2. ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। लेकिन वह विश्व की अन्य टी20 लीग्स में अभी भी खिलाड़ी के तौर पर धमाल मचाना जारी रखे हुए हैं। ब्रावो के पास भी इस पुराने रिटेंशन नियम का इस्तेमाल करते हुए आईपीएल में फिर से खिलाड़ी के तौर पर वापसी करने का बेहतरीन मौका होगा।
1. एबी डिविलयर्स
जब एबी डिविलियर्स ने 2022 में आईपीएल से संन्यास की घोषणा की तो वो फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला क्षण था। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पुराने रिटेंशन नियम के अनुसार फिर से मेगा लीग में खेल सकते हैं। डिविलियर्स की वापसी आईपीएल 2025 में एक बड़ा पल हो सकता है। अगर उन्हें मौका मिला तो वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 में फिर से खेलना पसंद करेंगे।