Mumbai Indians should not retain these 3 Players for IPL 2025: आईपीएल 2025 के मद्देनजर सभी टीमों के बीच खिलाड़ियों के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बार मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमों को सीमित खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का मौका मिलेगा। ऐसे में फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच अपने प्रमुख खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल भरा काम हो सकता है।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद, उनका पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम 14 मैचों में महज 4 जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही थी। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें रिटेन करने की गलती मुंबई इंडियंस को बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
3. टिम डेविड
इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड का नाम भी शामिल है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने कीरोन पोलार्ड के विकल्प के रूप में शामिल किया था। हालांकि, अभी तक इस टीम के लिए वह बेहद ही फ्लॉप साबित हुए हैं। बीते सीजन उन्होंने 13 मैचों में 241 रन बनाए थे। विदेशी खिलाड़ियों की सीमित संख्या होने के चलते मुंबई इंडियंस को टिम डेविड पर दांव लगाने से बचना चाहिए। वहीं, उनका खराब प्रदर्शन भी इस बात का सबूत है कि उन्हें रिटेन नहीं किया जाना चाहिए।
2. इशान किशन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के चलते प्रत्येक टीम को सीमित खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का विकल्प मिलने की उम्मीद है। ऐसे में मुंबई इंडियंस को अपनी शीर्ष पसंद में इशान किशन को शामिल नहीं करना चाहिए। इशान ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 320 रन बनाए थे। वहीं, उससे पहले के दो सीजन में लगातार 400 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, इस खिलाड़ी ने लगातार निरंतर अच्छा नहीं किया है और मुंबई इंडियंस के पास भारतीय विकल्प में रिटेन के लिए कुछ बेहतर खिलाड़ी भी उपलब्ध हैं। इसी वजह से इशान को रिटेन नहीं किया जाना चाहिए।
1. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी है। रोहित आईपीएल 2023 तक मुंबई इंडियंस के भी कप्तान रहे, लेकिन हालिया सीजन में उन्हें कप्तानी से हटाते हुए हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंप ही दी है, तो उन्हें रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी टीम में रिटेन करने की गलती नहीं करनी चाहिए। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को पिछले कई सीजन से रोहित के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर रिटेन करनी की गलती नहीं करनी चाहिए।