मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात्र 49 रनों पर आउट कर 82 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस करारी हार के बाद फैन्स के नाम एबी डीविलियर्स ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया और कहा "इस शर्मनाक प्रदर्शन पर बोलने के लिए शब्द नहीं है लेकिन तथ्य यही है कि यह हो चुका है। यह पास्ट हो गया है और अब इसे बदला भी नहीं जा सकता लेकिन हम इसका हल निकालने के लिए काम जरुर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इसके लिए दो चीजें करने की जरुरत है।"
आगे उन्होंने कहा "पहली बात तो हमें खुद को आयने में देखना होगा। सभी खिलाड़ियों को ऐसा करके बचे हुए टूर्नामेंट में बेहतर करके का रास्ता ढूंढना होगा और खेल को आगे ले जाना होगा। दूसरी बात यह है कि हमारे लिए अभी 7 मैच बचे हुए हैं ऐसे में प्रत्येक मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसमें हमें मोमेंटम बनाने की जरूरत है।"
गौरतलब है कि एबी ने इस वीडियो में सनराइजर्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच के बारे में भी बात की है लेकिन वह मैच भी बारिश ने धो दिया और आरसीबी की मुसीबतों में इससे और इजाफा हो गया।
गौरतलब है कि एसआरएच के
खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी के 5 पॉइंट हो गए हैं और उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बचे हुए सभी 6 मैचों में जीत दर्ज कर नेट रन रेट को भी बनाए रखने की जरुरत होगी। एबी डीविलियर्स ने टूर्नामेंट में अधिक मैच नहीं खेले हैं तथा इस दौरान उन्होंने 89 रनों की एक शानदार पारी भी खेली है।
आरसीबी की टीम अंक तालिका में अभी सबसे नीचे है और आधे से अधिक मैच समाप्त होने की वजह से उन पर खतरा मंडरा रहा है। इस फ्रेंचाइजी का अगला मैच 27 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गुजरात लायंस के खिलाफ होगा।
Published 26 Apr 2017, 16:56 IST