साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) अब नए रोल में नजर आने वाले हैं। अभी तक आपने डीविलियर्स को मैदान में चौके-छक्के लगाते देखा होगा लेकिन अब वो कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एबी डीविलियर्स के हाथ में माइक होगा। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वो काफी एक्साइटेड हैं।
साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले SA20 लीग की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस दौरान एबी डीविलियर्स कमेंट्री पैनल में नजर आएंगे। उनके साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और डैरेन गॉफ को भी कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान की उरूज मुमताज, पौमी म्बांग्वा, माइक हेसमैन और डैरेन सैमी भी इस दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वहीं मार्क बाउचर, एश्वेल प्रिंस, शॉन पोलाक, हर्षल गिब्स, क्रिस मॉरिस और वर्नेन फिलेंडर जैसे साउथ अफ्रीका के बड़े सितारे भी इसका हिस्सा होंगे।
एबी डीविलियर्स के हाथ में अब माइक होगा
एबी डीविलियर्स अपने इस नए रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मैं दिल से क्रिकेट का फैन हूं और माइक के पीछे दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स का परफॉर्मेंस देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। मैं अपने कुछ पुराने साथी खिलाड़ियों को ज्वॉइन करने के लिए उत्सुक हूं। ये काफी सुनहरा मौका है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की ये नई टी20 लीग आईपीएल की तर्ज पर ही खेली जाएगी और इसमें सभी टीमों के मालिक भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनर ही हैं। आईपीएल की छह फ्रेंचाइज़ी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने MI केपटाउन को, चेन्नई सुपर किंग्स ने जोहांसबर्ग सुपर किंग्स को, राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल रॉयल्स को, सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स इस्टर्न केप को, दिल्ली कैपिटल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को और लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने डरबन सुपरजायन्ट्स को ख़रीदा है।