एबी डीविलियर्स ने समय से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया था? अहम वजह का किया खुलासा 

England v South Africa - Royal London ODI
England v South Africa - Royal London ODI

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भिड़ना है। तीनों फॉर्मेट की जंग के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। वहां की परिस्थितियों में भारत के लिए काफी मुश्किलें आने वाली हैं। वहीं इस दौरे के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीविलियर्स ने हाल ही में बताया है कि कैसे उन्हें समय से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होना पड़ा।

अपने संन्यास की बात करने से पहले एबी डीविलियर्स ने क्विटंन डी कॉक की चर्चा की जिन्होंने हाल ही में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा है। डीविलियर्स ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के कोच रॉब वाल्टर ने क्विंटन डी कॉक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास नहीं लेने का आग्रह किया है।

एबी डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपने करियर के अंतिम समय में संघर्ष किया। मैं मैनेजमेंट से ठीक तरह से संवाद नहीं कर सका कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। खासतौर पर वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद। इस बार के बाद मैं काफी निराश था और सबसे दूर जाना चाहता था। मुझे लगता है कि हमारा संवाद ठीक तरीके से नहीं हो पाया जिसके कारण मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ साल छोटा रह गया।’

डीविलियर्स ने यह भी खुलासा किया कि वह वर्ल्ड कप 2019 में फिर से अफ्रीकी टीम में वापसी करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए उस समय के कप्तान फाफ डू प्लेसी से बात भी की थी। इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने फाफ से बात की थी और कहा था कि मैं जानता हूं कि यह बिल्कुल लालच वाली बात होगी। मुझे माफ करना लेकिन अगर तुम्हें लगे कि कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है और उसके स्थान पर जगह बन सकती है तो मैं उसे भरना चाहूंगा।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now