दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला नहीं चला और वो पहली बार अपने वन-डे करियर में गोल्डन डक पर आउट हुए। गोल्डन डक का मतलब बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट जाए। ग्रुप बी के मैच में एबी डीविलियर्स पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वैसे वन-डे करियर में डीविलियर्स कुल मिलाकर सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और पारी के 15वें ओवर में उसका स्कोर 2 विकेट पर 61 रन था। तब डीविलियर्स बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने ऑफ़ स्टंप लाइन पर फ्लाइटेड गेंद डाली, जिस पर डीविलियर्स ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला। ये शॉट हवा में रहा और पॉइंट पर मुस्तैद मोहम्मद हफीज ने आसान कैच लपका। यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पीली जर्सी पहनकर खेलने का राज खोला डीविलियर्स के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका बैकफुट पर जाते दिखी क्योंकि 61 रन के स्कोर पर उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हाशिम अमला भी बिना खाता खोले इमाद वसीम की गेंद पर LBW हुए थे जबकि क्विंटन डी कॉक ने 31 रन की पारी खेली थी। डीविलियर्स पर फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी संवारने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
इससे पहले एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में खेली अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए 27 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ज़मान को वन-डे डेब्यू कराया। इससे पहले ज़मान ने तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे। याद हो कि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंदी भारत से 124 रन की करारी शिकस्त मिली थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 96 रन से हराया था। अगर डीविलियर्स की टीम आज पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी।