अगर ऐसा हो तो RCB तीन-चार IPL ट्रॉफी लगातार जीत सकती है, एबी डीविलियर्स का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
एबी डीविलियर्स ने आरसीबी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी
एबी डीविलियर्स ने आरसीबी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आईपीएल की ट्रॉफी जीतने को लेकर टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आरसीबी की टीम किस तरह से आईपीएल (IPL) में सफलता हासिल कर सकती है। डीविलियर्स के मुताबिक आरसीबी की टीम अगर सिर्फ एक ट्रॉफी किसी तरह जीत ले तो फिर वो 3-4 ट्रॉफी लगातार जीत सकते हैं।

Ad

आरसीबी आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है और अभी तक क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि अभी तक ये टीम आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। टीम ने तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए।

एक ट्रॉफी जीतने पर टीम लगातार जीत हासिल करेगी - एबी डीविलियर्स

वहीं एबी डीविलियर्स के मुताबिक अगर एक बार टीम ट्रॉफी जीत जाए तो फिर वो लगातार जीतेंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में कहा 'आईपीएल के 14 या 15 सीजन हो चुके हैं और आरसीबी को ये जंजीर को तोड़ना होगा। मेरे हिसाब से अगर आरसीबी इस बार जीत हासिल करती है तो फिर वो शायद दो, तीन या चार ट्रॉफी लगातार जीत जाएं। देखते हैं क्या होता है। टी20 क्रिकेट एक जुए की तरह है और यहां पर कुछ भी हो सकता है। खासकर नॉकआउट मुकाबलों को लेकर आप कुछ नहीं कह सकते हैं। उम्मीद है कि आरसीबी की टीम वापसी करेगी।'

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले आईपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आगामी आईपीएल 2023 में वह टीम का हिस्सा एक खिलाड़ी के रूप में नहीं होंगे। वो आरसीबी टीम में किसी भूमिका में नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने बैंगलोर से अपनी भारत की यात्रा शुरू की थी, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखा था।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications