आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी को लेकर एबी डीविलियर्स का बड़ा बयान

Nitesh
दिनेश कार्तिक काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
दिनेश कार्तिक काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के फिनिशिंग स्किल को लेकर आरसीबी (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिनेश कार्तिक काफी जबरदस्त फॉर्म में लग रहे हैं।

आईपीएल 2022 में कार्तिक ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं और 197 की अद्भुत औसत और 209.57 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाये हैं। अपनी टीम की चार जीत में उन्होंने दो प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड भी जीते हैं। बतौर फिनिशर कार्तिक अभी तक शानदार साबित हुए हैं।

यही वजह है कि कई दिग्गजों ने उनकी तुलना एबी डीविलियर्स से भी की है। विराट कोहली ने कहा कि दिनेश कार्तिक को देखकर एबी डीविलियर्स काफी खुश हो रहे होंगे। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि कार्तिक जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि एबी डीविलियर्स चले गए हैं और अपनी आत्मा उनके अंदर छोड़ गए हैं।

दिनेश कार्तिक अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं - एबी डीविलियर्स

अब एबी डीविलियर्स ने खुद दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा "कार्तिक इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। वो आरसीबी को तीन में से दो मैच जिता चुके हैं और अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फॉर्म में लग रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो कैसे ये कर रहे हैं। वो 360 डिग्री खेल रहे हैं। उन्होंने मुझे ऐसा फील करा दिया है कि मैं जाकर दोबारा खेलूं और उन्हें खेलते हुए देखूं।"

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए, जिसकी मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन का स्‍कोर बनाया था।

Quick Links

Edited by Nitesh