विराट कोहली को कब लेना चाहिए वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास, एबी डीविलियर्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
विराट कोहली का ये चौथा वर्ल्ड कप होगा

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली को कब संन्यास लेना चाहिए। एबी डीविलियर्स के मुताबिक अगर टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीत जाती है तो फिर विराट कोहली को अपने संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए और केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलना चाहिए।

विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले कई सालों से वो लगातार खेल रहे हैं और अब उनका करियर ढलान की तरफ है। ये उनका वनडे में आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। एबी डीविलियर्स के मुताबिक वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लेना सही फैसला रहेगा लेकिन विराट कोहली अभी भी पूरी तरह से फिट हैं।

वर्ल्ड कप जीतने पर विराट कोहली को संन्यास ले लेना चाहिए - एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुझे पता है कि विराट कोहली को साउथ अफ्रीका ट्रैवल करना पसंद है लेकिन अभी इसको लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी साउथ अफ्रीका टूर में काफी समय बचा है। पहले वर्ल्ड कप पर फोकस कीजिए। मुझे लगता है कि विराट कोहली भी यही चीज कहेंगे। मेरे हिसाब से अगर भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतती है तो फिर संन्यास लेने का ये सही समय रहेगा। विराट कोहली शायद ये कह सकते हैं अब मैं केवल टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करुंगा और आईपीएल में खेलुंगा। मैं अपने फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताउंगा और अपने करियर के आखिर के लम्हों को इंज्वॉय करुंगा। हालांकि कोहली अभी भी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट हैं। उन्हें समय-समय पर रेस्ट भी दिया गया है जो मेरे हिसाब से काफी सही फैसला है। इसलिए मुझे लगता है कि उनके अंदर अभी भी वो रनों की भूख और वो आग होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now