साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस अहम फाइनल मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है और कौन जीत हासिल कर सकता है। डीविलियर्स के मुताबिक ओवल के मैदान में पिछली बार भारत ने इंग्लैंड को हराया था और इसी वजह से उनके पास वो कॉन्फिडेंस होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इस मुकाबले को लेकर लगातार प्रेडिक्शन भी हो रही है। प्लेइंग इलेवन से लेकर टीम की जीत तक के बारे में भविष्यवाणी की जा रही है।
भारतीय टीम आखिर में जीत हासिल कर सकती है - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी बताया है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
ये कहना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम फेवरिट है। दोनों ही टीमों ने हाल ही में ज्यादा टेस्ट नहीं खेला है। हालांकि मेरा मानना है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने ओवल में अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड की मजबूत टीम को हराया था, उसे देखते हुए उनके पास काफी कॉन्फिडेंस होगा। मेरे हिसाब से खेल के पांचवें दिन भारतीय टीम बेहतर बनकर सामने आएगी। बैटिंग के लिए ये विकेट अच्छी है लेकिन आखिर के एक-दो दि में भारतीय टीम के स्पिनर इस मैच में डॉमिनेट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं और ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि उन्हें एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया लगातार WTC के दूसरे चरण में फाइनल मुकाबला खेलते हुए दिखाई देगी। पिछली बार उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम जरूर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।