दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत इस विश्व कप में खराब रही है। प्रोटियाज टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस विश्व कप में खेलना चाहते थे। उन्होंने सन्यास से वापसी की पेशकश की थी लेकिन टीम प्रबंधन ने उनकी इस बात पर विचार नहीं किया।
ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार एबी डीविलियर्स ने ये प्रस्ताव टीम चयन से ठीक पहले प्रस्तुत किया था, जिस पर टीम प्रबंधन ने विचार नहीं किया था। पूर्व प्रोटियाज बल्लेबाज डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी, मुख्य कोच ओटिस गिब्सन और चयनकर्ताओं के संयोजक लिंडा जोंडी से संपर्क किया था, उन्होंने अपने संन्यास से वापसी की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, डीविलियर्स का अनुरोध स्वीकार ही नहीं किया गया।
आपको बता दें कि 'मिस्टर 360' के नाम से प्रसिद्ध डीविलियर्स ने विश्व कप से ठीक एक साल पहले संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने मई 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अगर उनका चयन विश्व कप के लिये हो जाता तो यह उन खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होती जिन्होंने उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया था।
यह विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। एक तरफ टीम ने अपने लगातार तीन मुकाबले गवाएं हैं जबकि दूसरी तरफ उनके खिलाड़ी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन भी अपनी कन्धे की चोट से उबरने में असफल रहे हैं और विश्व कप से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जून को खेलना है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।