एबी डीविलियर्स ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए चुनी चार टीमें, पाकिस्तान को नहीं किया शामिल

एबी डीविलियर्स ने सेमीफाइनल के लिए चुनी चार टीमें
एबी डीविलियर्स ने सेमीफाइनल के लिए चुनी चार टीमें

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। एबी डीविलियर्स ने बताया कि इस बार के वर्ल्ड कप में कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जा सकती हैं। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान की टीम को अपनी इस लिस्ट में जगह नहीं दी है जिनको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, इसको लेकर काफी बयान भी आने शुरु हो गए हैं। हर कोई अब अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहा है कि कौन-कौन सी टीम इस बार के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है।

एबी डीविलियर्स ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर की भविष्यवाणी

ऐसे में एबी डीविलियर्स ने भी उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस बार सेमीफाइनल में जा सकती हैं। एबी डीविलियर्स के मुताबिक इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने पाकिस्तान को इस लिस्ट में नहीं रखा है, जबकि पाकिस्तानी टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है। एबी डीविलियर्स ने कहा,

इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ये तीन टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। इसके बाद मैं चाहता हूं कि साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जाए। पाकिस्तान के पास भी काफी अच्छा मौका है लेकिन मेरी राय में चौथी सेमीफाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment