साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में कौन सी दो टीमें जगह बनाएंगी और कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। एबी डीविलियर्स ने जिस टीम का नाम लिया है वो पहले भी वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुकी है।
वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, इसको लेकर काफी बयान भी आने शुरु हो गए हैं। हर कोई अब अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहा है कि कौन-कौन सी टीम इस बार के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है या कौन सी टीम टाइटल के लिए प्रबल दावेदार लग रही है।
इंडिया-इंग्लैंड के बीच होगा World Cup का फाइनल
एबी डीविलियर्स ने काफी अलग तरह की भविष्यवाणी वर्ल्ड कप को लेकर की है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान कहा,
इंग्लैंड और इंडिया की टीमें फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगीं। अगर इन दोनों टीमों के बीच फाइनल होता है तो फिर ये काफी जबरदस्त होगा। हालांकि मैं तो चाहता हूं कि मेरी साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जगह बनाए। मुझे नहीं लगता है कि ये उनके लिए आसान होगा लेकिन कभी ना नहीं कहना चाहिए। इस बार के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से काफी कम उम्मीदें हैं और इसी वजह से उनके लिए ये काफी अच्छा साबित हो सकता है। ये टीम काफी टैलेंटड है। इसके अलावा मुझे लगता है कि भारत की टीम वर्ल्ड कप का टाइटल जीत सकती है। अपनी धरती पर वो एक और बार वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना चाहेंगे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की तैयारी उतनी अच्छी नहीं चल रही है। खिलाड़ियों के फॉर्म और इंजरी की वजह से टीम मुश्किलों में है लेकिन एबी डीविलियर्स ने भारतीय टीम पर भरोसा जताया है।