दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में टाइटंस ने एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी की बदौलत वॉरियर्स को डकवर्थ-लुईस नियम से 56 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच को 13 ओवरों का कर दिया गया था और टाइटंस ने 172/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। डीविलियर्स ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। 173 रनों के लक्ष्य के सामने वॉरियर्स 116/9 का स्कोर ही बना सकी। वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टाइटंस ने डीविलियर्स के अलावा डीन एल्गर (23 गेंद 44, 3 छक्के) और फरहान बेहरदीन (12 गेंद 36*, 4 छक्के) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत एक बेहद मजबूत स्कोर बनाया। हेनरी डेविड्स ने 23 और कप्तान हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 16 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में वॉरियर्स की तरफ से सिर्फ कप्तान जेजे स्मट्स ही कुछ देर तक टिक पाए और उन्होंने 30 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका और टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। टाइटंस की तरफ से तबरेज़ शम्सी ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा लुंगी एनगीदी और मलुसी सिबोटो ने 2-2 विकेट लिए। एबी डीविलियर्स ने अभी तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं और एक अर्धशतक और 222 के स्ट्राइक रेट की मदद से 178 रन बनाये हैं। गौरतलब है कि लगभग दो सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने वाले डीविलियर्स जनवरी में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा वह एकदिवसीय और टी20 में भी टीम के नियमित सदस्य हैं। पिछले महीने उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पार्ल में खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 176 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में चार दिवसीय बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेलेगी। अब देखना है कि डीविलियर्स उस मैच में खेलते हैं या नहीं?