भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की गई

भारतीय टीम अगले साल के शुरुआत में तीन टेस्ट, छः एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। काफी समय से भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और आख़िरकार अब इस पूरे दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि भारतीय टीम के जनवरी में जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका में इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन मुश्किल है और इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ज़िम्बाब्वे की टीम को चार दिवसीय टेस्ट खेलने के लिए बुला सकती है। भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में, दूसरा मैच 4 फरवरी को सेंचूरियन में, तीसरा मैच 7 फरवरी को केपटाउन में, चौथा मैच 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग में, पांचवां मैच 13 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में और छठा मैच 16 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग, 21 फरवरी को दूसरा मैच सेंचूरियन में और तीसरा और दौरे का आखिरी मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इस तरह से भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत केपटाउन से ही होगी और दौरे का अंत भी केपटाउन में ही होगा। भारतीय पुरुष टीम के अलावा भारतीय महिला टीम भी 5 फरवरी से 24 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगी और वहां तीन एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलेंगी।

मैच स्थान तारीख
पहला टेस्ट केपटाउन 5-9 जनवरी 2018
दूसरा टेस्ट सेंचूरियन 13-17 जनवरी 2018
तीसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग 24-28 जनवरी 2018
पहला एकदिवसीय डरबन 1 फरवरी 2018
दूसरा एकदिवसीय सेंचूरियन 4 फरवरी 2018
तीसरा एकदिवसीय केपटाउन 7 फरवरी 2018
चौथा एकदिवसीय जोहान्सबर्ग 10 फरवरी 2018
पांचवां एकदिवसीय पोर्ट एलिज़ाबेथ 13 फरवरी 2018
छठा एकदिवसीय सेंचूरियन 16 फरवरी 2018
पहला टी20 जोहान्सबर्ग 18 फरवरी 2018
दूसरा टी20 सेंचूरियन 21 फरवरी 2018
तीसरा टी20 केपटाउन 24 फरवरी 2018