नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार को लेकर एबी डीविलियर्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
BBL - Brisbane Heat v Melbourne Renegades
एबी डीविलियर्स ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी

नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में साउथ अफ्रीका को मिली हार को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्लेयर्स के लिए उन्हें दुख है। एबी डीविलियर्स ने इसके साथ ही नीदरलैंड्स टीम की भी काफी तारीफ की।

साउथ अफ्रीका एक समय इस ग्रुप में टॉप पोजिशन पर थी लेकिन लगातार दो हार के बाद उनके समीकरण खराब हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में जाने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला बस जीतना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और हारकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 20 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 145/8 का स्कोर ही बना पाई।

एबी डीविलियर्स ने टीम की हार पर जताया दुख

इस हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है कि साउथ अफ्रीका ने अपने चोकर्स के टैग को एक बार फिर सही साबित कर दिया और एक कमजोर टीम से हारकर बाहर हो गए। एबी डीविलियर्स ने टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा 'खिलाड़ियों के लिए दुख हो रहा है। हॉलैंड ने काफी अच्छा खेला।'

दक्षिण अफ्रीका को मिली हार को लेकर टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'हम इस हार से काफी निराश हैं। इस गेम से पहले हमने काफी अच्छा खेला था। हमें पता था कि सेमीफाइनल में जाने के लिए हमें ये मुकाबला जीतना जरूरी है लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी हम फ्लॉप हो गए। इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। हमें नॉकआउट में जाने का पूरा भरोसा था। जब आप इस तरह से मैच हारते हैं तो फिर काफी कुछ चीजें कह सकते हैं। पहली चीज तो ये कि मैंने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और उन्हें 158 रन नहीं बनाने देना चाहिए था। पाकिस्तान मैच की ही तरह बल्ले से हम इस मैच में भी फंस गए। अहम मौकों पर हमने विकेट्स गंवाए।'

Quick Links