'पहले टी20 वर्ल्ड कप और अब...',दक्षिण अफ्रीका के WTC फाइनल में पहुंचने पर एबी डीविलियर्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीका की उपलब्धि को लेकर एबी डीविलियर्स की प्रतिक्रिया
दक्षिण अफ्रीका की उपलब्धि को लेकर एबी डीविलियर्स की प्रतिक्रिया

AB de Villiers Comment on South Africa Reaching WTC Final : दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान भी पक्का कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका की इस जबरदस्त उपलब्धि से ना केवल उनके फैंस बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स भी खुश हैं।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले श्रीलंका को अपने घर में खेली गई सीरीज में 2-0 से हराया था और इसी वजह से वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर आ गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कुल मिलाकर 11 मैच खेले हैं और इस दौरान सात मैचों में जीत हासिल की और उनका जीत प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।

दक्षिण अफ्रीका के WTC फाइनल में पहुंचने को लेकर एबी डीविलियर्स की प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीका की इस जबरदस्त उपलब्धि से हर कोई काफी खुश है। वहां के पूर्व क्रिकेटर्स ने साउथ अफ्रीका टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने ट्वीट करके टीम की इस उपलब्धि को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

जबरदस्त जीत, क्या बेहतरीन मैच रहा। पहले हम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। हम लोग कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं। मैं अब जून में लॉर्ड्स में जाकर दक्षिण अफ्रीका टीम को सपोर्ट करने का इंतजार कर रहा हूं।
Ad

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम लॉर्ड्स जा रहे हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी और उस दौरान उन्हें टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार टीम आईसीसी टाइटल जीत पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications