साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आगामी सीरीज में वनडे और टी20 नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने शायद थकान की वजह से ब्रेक लिया होगा। डीविलियर्स ने विराट कोहली के टेस्ट और वनडे में खेलने की उम्मीद जताई है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के टीमों की घोषणा कर दी है। टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में केएल राहुल को कप्तान चुना गया है, तो वहीं टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इन दोनों सीरीज में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल नहीं किया गया है।
थकान की वजह से विराट कोहली ने लिया होगा ब्रेक - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं उम्मीद करता हूं कि वो टेस्ट और वनडे में खेलते रहें। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके पास कोई ना कोई प्लान जरूर होगा। वो थके हुए हो सकते हैं और इसकी वजह भी है। मुझे नहीं पता कि वो कब तक खेलेंगे लेकिन मैं चाहता हूं कि वो जितना हो सके लंबा खेलें। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी शानदार होता है और हम लोग चाहते हैं कि वो और खेलें। साउथ अफ्रीका सीरीज उनके लिए अहम है। अपने आपको मैनेज करने के लिए वो कुछ मैचों से रेस्ट ले सकते हैं और कुछ में खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली रेस्ट पर हैं। अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियो ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।