साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने हाल ही में एमएस धोनी और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही। उनके मुताबिक इन खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि पूरी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। कुछ दिनों पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि वर्ल्ड कप 2011 में मिली जीत के लिए क्रेडिट अकेले धोनी को नहीं दिया जाना चाहिए। डीविलियर्स की भी कुछ ऐसी ही राय है और उनका मानना है कि कोई खिलाड़ी अकेले नहीं जीतता है, बल्कि टीम जीतती है।
दरअसल गौतम गंभीर कई बार ये कह चुके हैं कि वर्ल्ड कप में मिली जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कई बार युवराज सिंह की तारीफ की जो उस दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। गंभीर का मानना है कि पूरी टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया था।
क्रिकेट में पूरी टीम जीत हासिल करती है, अकेला खिलाड़ी नहीं - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स का भी मानना है कि वर्ल्ड कप में एक टीम की जीत होती है ना कि कप्तान की जीत होती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
क्रिकेट एक टीम गेम है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतता है। एम एस धोनी ने वर्ल्ड कप नहीं जीता था, भारत ने जीता था। इसलिए इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए और भूलना नहीं चाहिए। बेन स्टोक्स ने 2019 के वर्ल्ड कप में अकेले ट्रॉफी नहीं उठाई थी, वो इंग्लैंड की टीम ने जीता था।
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इसके बाद भी वो बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल रहे थे। हालांकि 2021 में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया और अब डीविलियर्स किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं। इससे पहले उनके आरसीबी का मेंटर बनने की खबरें आई थीं लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है।