दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ख़िलाड़ी एबी डीविलियर्स इस साल होने वाली बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व विजेता सिडनी थंडर की डीविलियर्स को टीम में शामिल करने की बाते चल रही है। एबी को टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के स्थान पर शामिल किया जायेगा। आंद्रे रसेल को बीबीएल से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था, साथ ही थंडर ने उनके साथ बीबीएल करार को तभी तोड़ दिया था। इसलिए उनके स्थान को लेकर एबी के साथ इयोन मॉर्गन और कार्लोस ब्रैथवेट के नाम पर भी चर्चा चल रही है लेकिन डीविलियर्स का नाम सबसे ऊपर रखा गया है। एबी डीविलियर्स को सिडनी थंडर में शामिल करने की एक वजह यह भी कि टीम के कोच दक्षिण अफ्रीका के पैडी अप्टन हैं और इस कारण वह सिडनी थंडर के लिए आने वाली बिग बैश लीग में खेल सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से एबी के टेस्ट संन्यास को लेकर बहुत ख़बरें सामने आई, जिसका कारण डीविलियर्स का जनवरी 2016 से दक्षिण अफ्रीका के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है और शायद ही वह आगे टेस्ट मैचों में खेलते नजर आये। अगर दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को बीबीएल में सिडनी के लिए साइन कर लिया जाता है, तो वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर नहीं आयेंगे। बीसीसीआई के अनुसार भारतीय टीम साल 2018 के शुरुआत में दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर जाएगी और साथ ही बिग बैश लीग की शुरुआत भी जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में होनी है। एबी डीविलियर्स अपने आपको टेस्ट क्रिकेट से लगातार दूर रख रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपना सारा ध्यान आगामी विश्व कप 2019 की तरफ लगाने का फैसला लिया है।