Indian Champions vs South Africa Champions: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में आज टीम इंडिया अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इस दौरान कप्तान एबी डिवीलियर्स ने तूफानी पचासा जड़ा। अब भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 209 रन बनाने हैं।मैच की शुरुआत में युवराज सिंह ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए प्रोटियाज टीम की शुरुआत अच्छी रही। हाशिम अमला और जैक्स रूडोल्फ ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इस जोड़ी को पीयूष चावला ने तोड़ा। इसके बाद रूडोल्फ और सरेल एर्वी की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 66 के पार पहुंचाया। 68 के स्कोर तक दक्षिण अफ्रीका के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।एबी डिविलियर्स ने बल्ले से मचाया आतंकनंबर 4 पर एबी डिवीलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मैदान पर उतरते ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। डिविलियर्स ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 28 गेंदों में 50 रन के आंकड़े को पर कर लिया। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये खिलाड़ी कई साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। डिवीलियर्स आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।डिवीलियर्स के अलावा जे जे स्मिट ने जमकर गर्दा उड़ाया। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। वेन पार्नेल ने आखिर में 5 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए। इन पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम 200 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही। भारत की तरफ से यूसुफ पठान और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए। अब भारत को इस मैच को अपने नाम करने के लिए 209 रन बनाने। हैं