दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डीविलियर्स ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी हो सकती है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ हुई बातचीत के बाद डीविलियर्स ने बताया कि अक्टूबर से तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ डीविलियर्स ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था और काफी लोगों का अनुमान था कि अब वो शायद ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। कप्तानी छोड़ने के बाद डीविलियर्स ने कहा," फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट और टी20 में अभी तक शानदार कप्तानी की है और इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को ये बता दिया है कि मैं एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूँ। पिछले 6 साल से टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात रही और अब जो भी नए कप्तान होंगे, उन्हें मेरा पूरा समर्थन मिलेगा।" डीविलियर्स ने ये भी कहा कि वो हालिया ब्रेक के बाद वापसी करने को तैयार हैं और अक्टूबर के मध्य से तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि एबीडी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन भारत के साथ अगले साल की शुरुआत में होने वाली टेस्ट सीरीज में वो खेलते हुए दिख सकते हैं। हालांकि कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी ने ये बताया था कि टेस्ट क्रिकेट में अब शायद ही एबी डीविलियर्स की वापसी हो और हमें अब भविष्य की तरफ देखना चाहिए, लेकिन डीविलियर्स के हालिया फैसले ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया है।डीविलियर्स ने ये भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 103 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 59 मैचों में जीत और 39 मैचों में हार मिली है। एक मैच टाई रहा और चार मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला। दक्षिण अफ्रीका के लिये डीविलियर्स से ज्यादा मैचों में कप्तानी सिर्फ हैंसी क्रोन्ये और ग्रेम स्मिथ ने की है।