भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं टी20 मैचों की इस सीरीज से ही भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे हैं और इन दोनों के ही सबसे छोटे फॉर्मेट में भविष्य को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ एक साल बचा हुआ है। मुझे ऐसा कोई भी कारण नहीं नजर नहीं आता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली न खेलें। आपको वर्ल्ड कप में अनुभव की जरूरत होती है और मुझे नहीं लगता है कि इनसे बेहतर अनुभव अभी किसी के पास है। रोहित ने वर्ल्ड कप में टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की, आप ऐसा ही टी20 क्रिकेट में भी चाहते हैं। वहीं विराट कोहली मिडिल ऑर्डर को बांधकर रखते हैं।’
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने भारत की वर्ल्ड कप फाइनल में हार एवं रोहित शर्मा और विराट कोहली की उदासी को लेकर कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि रोहित और विराट वर्ल्ड कप न जीतने के बाद क्या महसूस कर रहे होंगे। मैं इससे गुजर चुका हूं, जब हम 2015 सेमीफाइनल में हार गए थे। उस समय मुझे यह भी पता नहीं था कि क्या मेरा सबकुछ खत्म हो गया है। यह बिल्कुल ऐसा है, जैसे आपने ट्रॉफी जीतने का सबकुछ महसूस कर लिया हो लेकिन अंत में यह आपसे दूर चला गया हो। इसलिए हां इससे जल्दी बाहर निकलना आसान नहीं है।’