एबी डीविलियर्स 2016 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे: जोंटी रोड्स

Rahul

इंग्लैंड से 3-1 से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट में खलबली मच गई है। सीरीज में हार का कारण टीम की बल्लेबाजी को ठहराया गया। कई युवा ख़िलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसीलिए पिछले कुछ दिनों से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ-साथ सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स टेस्ट में टीम में वापस आये। हाल ही में कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने एबी की वापसी और उनके टेस्ट से रिटायर्मेंट को लेकर बहुत बातें की। पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी जोंटी रोड्स ने भी कहा कि 33 वर्षीय एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से 2016 में ही रिटायर होना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया था। रोड्स को हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रूबी त्रिची वारियर्स के मेंटर पद के लिए बुलाया गया है। चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोंटी रोड्स ने कहा, "मुझे लगता है एबी 2016 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और उनके फैसले को रोक दिया। चोटिल होने से पहले 2016 में वह अपने साथी खिलाड़ियों और दोस्तों से टेस्ट क्रिकेट को जारी रखने के लिए सवाल किया करते थे।" एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। 50 से अधिक के औसत से उन्होंने 8000 से ज्यादा रन इस फॉर्मेट में बनाये हैं। एबी ने जनवरी 2016 से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उनका मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूर रह कर अपना सारा ध्यान आगामी 2019 विश्व कप पर लगाना चाहते हैं। जोंटी रोड्स ने एबी डीविलियर्स के संन्यास को लेकर आगे कहा कि मैंने कल ही उनसे टेस्ट क्रिकेट को न लेकर बल्कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग को लेकर बात की है। मैं उनके करियर पर फैसले और उनको राय देने वाला कोई नहीं होता हूँ। हर एक ख़िलाड़ी का एक समय आता है, जब वह अपने करियर को लेकर फैसला लेता है। वह भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। इस मामले को लेकर वह खुद ही फैसला करेंगे तो अच्छा रहेगा।

Edited by Staff Editor