दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीविलियर्स के मुताबिक आईपीएल (IPL) 2023 में हार्दिक को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और यही उनके लिए परफेक्ट बल्लेबाजी क्रम है।
गुजरात जायंट्स को सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है और यह मुकाबला (GT vs CSK) अहमदाबाद में स्थित उनके घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।
गुजरात जायंट्स के ओपनिंग मुकाबले से पहले एबी डीविलियर्स ने कहा,
मेरी राय में हार्दिक पांड्या का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना थोड़ा पहले है। मैं उन्हें नंबर 5 या 6 पर रखना चाहता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि नंबर 5 उनके लिए परफेक्ट क्रम है। अगर यह दाएं-बाएं (संयोजन) और मैच की स्थिति के साथ संतुलन बना सकता है, तो मुझे नहीं लगता कि उनके लिए इससे बेहतर क्रम है।
डीविलियर्स ने बताई हार्दिक पांड्या को नंबर 5 पर रखने की वजह
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का मानना है कि गुजरात के पास मध्य क्रम में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में इन दोनों को अलग करने के लिए बीच में हार्दिक पांड्या का नंबर 5 पर आना सही रहेगा। उन्होंने कहा,
आपके पास डेविड मिलर, तेवतिया हैं और फिर राशिद खान हैं जो सातवें नंबर पर निचले क्रम में हैं। मैं उन्हें दो लेफ्टी को तोड़ते हुए देखना चाहूंगा। नंबर 5 पर हार्दिक, नंबर 4 पर मिलर और नंबर 6 पर तेवतिया।
हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मुकाबलों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाये थे। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने 12 मुकाबलों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी और 350 से अधिक रन बनाये थे। ऐसे में हार्दिक अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हैं या नहीं ये देखना होगा।