एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे को छोड़ते हुए कहा कि वो अपने क्रिकेट भविष्य का फैसला अगस्त में लेंगे। अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक 33 वर्षीय डीविलियर्स कार्डिफ में रविवार को इंग्लैंड के हाथों 19 रन से शिकस्त झेलकर घर लौटे। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से हराया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका 1-2 से हारा था जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले ही दौर से वो बाहर हो गया था। मगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आकर्षण का केंद्र थी। हालांकि, लंबे समय से ये योजना बन रही है कि डीविलियर्स चार टेस्ट की सीरीज से ब्रेक लेंगे ताकि उन्हें दर्द से आराम मिलने में अधिक मदद मिले। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार डीविलियर्स को प्रोटीज टीम की तरफ से सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। एबीडी को उम्मीद है कि उस समय तक उन्हें पता चल जाएगा कि भविष्य में उन्हें क्या करना है। डीविलियर्स ने कहा, 'मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) से अगस्त में मिलूंगा और तभी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के बारे में कोई फैसला लूंगा।' डीविलियर्स ने ये बयान इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 19 गेंदों में 35 रन की पारी खेलने के बाद कही। डीविलियर्स ने कहा, 'हम दोनों पार्टी देखेंगे कि क्या सही काम करेगा। हम मैच चुनकर नहीं खेल सकते, लेकिन हमें अगले कुछ वर्षों को देखते हुए एक निर्णय लेना होगा।' यह पूछने पर कि अलगे कुछ महीने क्या करेंगे तो डीविलियर्स ने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करूंगा। मैं अपने नए युवा का विश्व में स्वागत करूंगा और फिट रहने की कोशिश करूंगा। बांग्लादेश के खिलाफ मुझे सितंबर में फिट रहना है।' यह भी पढ़ें : मालन की पारी से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया अगला विश्व कप इंग्लैंड में दो साल के बाद है और डीविलियर्स चाहते हैं कि वो 2015 सेमीफाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा, 'मेरा प्रमुख लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप जिताना है या फिर उस टीम का हिस्सा होना है। मैं सोच भी नहीं सकता कि ये मेरे हाथ में हैं और क्या होने जा रहा है। मैं कोच और सीएसए से बात करके फैसला लेने का इंतजार करूंगा। मैंने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे रन बनाना पसंद हैं। अगले दो महीनों में मुझे सबसे ज्यादा कमी रन बनाने की खलेगी।'