दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस बार के पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पीएसएल के साथ करार कर लिया है और इस बार की नीलामी में उन पर सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें होंगी। अपने एक वीडियो संदेश में उन्होंने इस बात की जानकारी दी। डीविलियर्स ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग वर्ल्ड के बेहतरीन टी20 लीगों में शुमार हो गया है। हाल के दिनों में पीएसएल के मैच देखते हुए मुझे काफी मजा आया। पीएसएल एक ऐसा लीग है जिससे पाकिस्तान को काफी कुछ हासिल हुआ है। मैं अब इंतजार नहीं कर सकता और आपसे वहां पर मिलता हूं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन एहसान मनी ने डीविलियर्स का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के साथ एबी डीविलियर्स के करार से हमें काफी खुशी हो रही है। वो काफी बड़े खिलाड़ी हैं और उनके आने से टूर्नामेंट की वैल्यू बढ़ जाएगी। उनके टीम में होने से युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। गौरतलब है एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वो सिर्फ दुनिया भर की टी20 लीगों में हिस्सा लेंगे। डीविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग तो 11 साल से खेल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के साथ उनका ये पहला सीजन होगा। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर डीविलियर्स के आने के संकेत दे दिए गए थे। ट्विटर पर लिखा गया था 'आपकी लीग के पास एक बहुत बड़ा सरप्राइज है, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं'।