दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को भारत के खिलाफ उनकी टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स बड़ी पारी खेलने के लिए बेक़रार हैं। प्रोटियाज के कप्तान एबी डीविलियर्स पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को अपने वन-डे करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने कहा, 'डीविलियर्स विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं इसलिए उनसे 95 प्रतिशत समय अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। मगर मैंने उन्हें करियर के दौरान ज्यादा बार शून्य पर आउट होते नहीं देखा। वो इंसान हैं। टीम में ऐसे और भी खिलाड़ी शामिल हैं जो समय पर उम्दा योगदान देना जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि डीविलियर्स का एक मैच में रन नहीं बनाना बड़ी तकलीफ है। हमारे शीर्ष छह बल्लेबाजों ने पिछले दो से ढाई वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम सभी बल्लेबाजों का काम रन जुटाना है। एबीडी एक मैच में नहीं चले, लेकिन वो भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेक़रार हैं।' यह भी पढ़ें : वीडियो : एबी डीविलियर्स वन-डे करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए 212 पारियों में पहली बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले एबी डीविलियर्स की टीम को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 19 रन की हैरानी भरी शिकस्त झेलना पड़ी थी। इसके अगले दिन श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराकर ग्रुप बी के नतीजों को बेहद रोमांचक बना दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के नियम के मुताबिक ग्रुप में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसका मतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला वर्चुअल क्वार्टरफाइनल होगा। जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को मिलर ने नाबाद 75 रन की उम्दा पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 219 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। इसी पारी में डीविलियर्स गोल्डन डक पर आउट हुए थे। उन्हें इमाद वसीम ने पॉइंट में मोहम्मद हफीज के हाथों झिलवाया था। स्टार बल्लेबाज एबीडी को हैमस्ट्रिंग में भी परेशानी हुई है और वो अब तक टूर्नामेंट में खेले दो मैचों में सिर्फ 4 रन बना सके हैं। मगर मिलर को भरोसा है कि 33 वर्षीय एबीडी दमदार वापसी करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के सफल बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स के पास भारत के खिलाफ करो या मरो मैच में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है।