वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के वार्म-अप मैच में भले ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा लेकिन पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक इससे चिंतित नहीं हैं। अब्दुल रज्जाक के मुताबिक पाकिस्तान टीम के लिए ये काफी अच्छा प्रैक्टिस रहा। गेंदबाजों की अच्छी तरह से प्रैक्टिस हो गई।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 345 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी बेहतरीन पारी खेली।
जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केन विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेली और युवा बल्लेबाज रचिन रविन्द्र ने 97 रन बनाये। इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 41 गेंद पर 65 रन बनाकर कीवी टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया।
पाकिस्तान की प्रैक्टिस काफी अच्छी हुई है - अब्दुल रज्जाक
वहीं अब्दुल रज्जाक का मानना है कि पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस इस मुकाबले में अच्छी हुई है। उन्होंने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
वार्म-अप मैचों में आपको प्रयोग करने होते हैं। अच्छी बात ये है कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 345 रन बना दिए। न्यूजीलैंड ने काफी बेहतरीन तरीके से रन चेज किया, क्योंकि वार्म-अप मैचों में प्रेशर कम होता है। हालांकि मैं समझता हूं कि ये पाकिस्तान के प्रैक्टिस के लिए काफी अच्छा हो गया है। अब एक और वार्म-अप मैच हमारा है और हमारी यही कोशिश होनी चाहिए कि हम उसमें गेंदबाजी करके देखें। इन दो वार्म-अप मैचों से पता चल जाएगा कि हमारी टीम कहां पर है। जब शाहीन शाह अफरीदी खेलेंगे और शादाब खान गेंदबाजी करेंगे तो फिर पाकिस्तान की बॉलिंग एकदम अलग नजर आएगी।