Abdullah Shafique 3 Ducks: क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज को सबसे बुरा तब लगता है, जब वो बिना स्कोर बनाए डक पर आउट हो जाता है। इससे खिलाड़ी को खुद तो निराशा होती ही है, इसके साथ टीम को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं, फैंस का भी दिल टूट जाता है। यही वजह है कि जब भी बल्लेबाज क्रीज पर उतरता है, तो उसकी सबसे पहली कोशिश रन बनाकर अपना खाता खोलने की होती है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अब्दुल्ला शफीक ने डक से जुड़ा एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वनडे सीरीज के तीनों मैचों में डक पर आउट हुए अब्दुल्ला शफीक
दरअसल, सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के लिए ये उनके वनडे करियर की सबसे खराब सीरीज साबित हुई है। वह सीरीज के तीनों मैचों में अपना खाता नहीं खोल पाए। पार्ल में खेले गए पहले मैच में अब्दुल्ला ने 4 गेंदों का सामना किया था और अपना खाता खोले बिना आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने दो गेंदें खेली थीं और फिर डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। वहीं, आज खेले जा रहे हैं तीसरे मुकाबले में वह लगातार तीसरी बार डक का शिकार हुए हैं।
इसी के साथ अब्दुल्ला ने वनडे फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के एक शर्मनाक रिकॉर्ड को दोहरा दिया है। 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में सूर्यकुमार डक पर आउट हुए थे। इस तरह सूर्यकुमार यादव के बाद अब्दुल्ला दूसरे ऐसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन गए हैं, जो तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के सभी मैचों में डक पर आउट हुए हैं।
बारिश की वजह से रुका हुआ है खेल
दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहा मैच बारिश का खलल पड़ने की वजह से रुका हुआ है। हालांकि, अगर मैच रद्द भी होता है तो पाकिस्तान सीरीज को जीतने में कामयाब रहेगा। पाकिस्तानी टीम ने सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीतकर अजेय बढ़त हासिल की हुई है।